Thursday, March 22, 2018

How to Upload cencel Cheque by using Mobile app

अगर आप भी ऑनलाइन चेक अपलोड के प्रोसेस को जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और प्रोसेस को फॉलो करिए मैंने इस पोस्ट के अंदर कोटक म्यूचुअल फंड में एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके किस तरीके से कैंसिल चेक अप लोड किया जाता है उसका प्रोसेस आप को समझाने की कोशिश की है

Step No.1 :-


अगर आपके फोन में कोटक म्यूच्यूअल फंड का एप्लीकेशन रजिस्टर्ड है तो आपको लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ कॉर्नर में आपको 3 लाइन नजर आएगी उस पर आपको क्लिक करना है

Step No.2 :- 

उसके बाद आपके सामने Upload Cheque Image नाम का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करना है नीचे दिए गए नंबर दो स्टेप के इमेज में मैंने दिखाया हुआ है


Step No.3 :-

Upload Check image पर क्लिक करते ही आपके सामने दो और ऑप्शन नजर आएंगे पहला ऑप्शन ईमेल एड्रेस का होगा दूसरा एड्रेस मोबाइल नंबर के लिए होगा आप दोनों ही तरीकों से अपना ओटीपी मंगा कर के सबमिट कर सकते हैं ध्यान रहे यहां पर वही मोबाइल नंबर एक्सेप्ट टेबल होगा जो मोबाइल नंबर आप के म्यूच्यूअल फंड से लिंक है अगर आपका मोबाइल नंबर कहीं खो गया है या बंद है तो आप अपने रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल करके भी ओटीपी मंगवा सकते हैं ओटीपी डालने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है जिसकी पूरी प्रोसेस की एक इमेज मैंने नीचे दिया हुआ है


Step No.4 :-

मान लीजिए आपने मोबाइल नंबर वाला ऑप्शन सेलेक्ट किया तो मोबाइल नंबर वाला ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे मोबाइल नंबर डालने के लिए एक लाइन खुलकर आ जाएगी अपना मोबाइल नंबर इंटर करिएगा जो रजिस्टर्ड होगा वह अगर मोबाइल नहीं करना चाहते हैं तो ईमेल भी कर सकते हैं और सबमिट पर क्लिक करिएगा जिसकी पिक्चर मैंने नीचे दी हुई है



Step No.5:- 

मोबाइल नंबर डालकर के जैसे ही आप सबमिट वाला ऑप्शन दबाएंगे आपके मोबाइल नंबर पर 5 डिजिट का OTP नंबर आएगा उस OTP को आप ने एंटर द OTP वाले ऑप्शन पर डालना है अगर किसी कारण से आपको OTP नहीं मिल पाती है तो आपको नीचे एक Resand OTP का ऑप्शन मिलेगा आप वहां दबाकर कि दोबारा भी OTP हासिल कर सकते हैं OTP हासिल करने के बाद में अपनी OTP डालकर के नीचे दिए हुए SUBMIT बटन पर क्लिक करना है, नीचे दिए पिक्चर को देखें 


Step No.6 :-

OTP डाल करके सबमिट करने के बाद आपके सामने अपलोड चेक एंड प्रूफ इमेज का ऑप्शन खुलकर आ जाएगा जिसमें आपका फोलियो नंबर ट्रांजैक्शन नंबर और एक्शन के नीचे अपलोड का ऑप्शन मिलेगा इस को दबाने के बाद आप अपने कैंसिल चेक को अपलोड कर सकते हैं इसको दबाते ही आपका कैमरा ऑन हो जाएगा और याद रहे कि आप अपने कैंसिल चेक की इमेज अच्छे से खींचे कोशिश यह करें कि बिल्कुल S Duos यानी कि बिल्कुल किनारे से किनारे मिला करके उसकी पिक्चर निकालें और पिक्चर बिल्कुल साफ सुथरी होनी चाहिए और उसको अपलोड कर दें अपलोड करते ही आपके ईमेल में और मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा your documents has been uploaded successfully और कोटक म्यूचुअल फंड जल्द ही आपके डाक्यूमेंट्स आपके चेक को वेरीफाई करके और आपको इन्फॉर्म कर देगी कि आपका जो चेक है वह सक्सेसफुल वेरिफाइड हो गया है और अभी आप फ्यूचर में कभी भी रेडियम कर सकते हैं


                  धन्यवाद
आपका दिन शुभ हो Fund Guruji को  Subscriber करने के लिए यहाँ दबाएं 

4 comments:

  1. Agar is Se bat nahi banti to video Bhi bana dunga aap logo ke liye.

    ReplyDelete
  2. In India, cancelled checks are frequent. Here's everything you need to know about this financial term: A cancelled check is simply one that has been returned to the bank for some reason.
    Do You Know What a Cancelled Cheque Is in India?

    ReplyDelete
  3. Labour Contract Business - As opposed to direct employees, contract workers are classified as subcontractors. Due to the relationship between an employee and an employer and how they are employed, managed, and paid by a contractor, which is paid by the establishment that contracted the contractor's services, contract labour differs from direct labour.

    ReplyDelete